स्वामी नारायण दास शिक्षा महाविद्यालय ओइला मंदिर आश्रम के अंतर्गेत संचालित एक लोक कल्याणकारी संस्था हैं जो शिक्षण के क्षेत्र में विगत १५ वर्षों से कार्यरत हैं | संस्था के द्वारा उच्च व्यवसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गेत B.Ed., D.EL. ED, B.A.B. Ed, के कोर्सों का संचालन किया जाता हैं उपरोक्त कोर्से को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (रीवा विश्वविद्यालय) के द्वारा मान्यता प्रदान की गई है एवं B.Ed., D.EL. ED, B.A.+B. Ed, के कोर्से को NCTE भोपाल के द्वारा स्थायी मान्यता प्रदान की गई है |