1. बी.एड. (B.Ed)
NCERT तथा NCTE के द्वारा इस कोर्स का प्रारूप तैयार किया गया है, जिसमें छात्रों के अध्ययन हेतु तैयार किया जाता है ताकि वे स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम को भली भांति जान सकें | छात्रों को मनोवैज्ञानिक रूप कुशल शिक्षा प्रदान कर सके |

योग्यता : - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंको से उत्तीर्ण स्नातक की डिग्री |
पाठ्यक्रम अवधि :- 2 वर्ष
2. बी.एस .सी. + बी.एड. (B.Sc. + B.Ed)
( B.SC. + B.ED. ) और बी. ए. + बी.एड. ,( B.A. + B.ED. ) को NCTE तथा NCERT ने इस नए पाठ्यक्रम को इस प्रकार तैयार किया है कि छात्र स्नातक के पाठ्यक्रम और बी.एड. के पाठ्यक्रम को संयुक्त रूप से कर सकें |

योग्यता : - मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं ( 10+2) की योग्यता ( न्यूनतम 50% अंको से उत्तीर्ण होना चाहिए |
पाठ्यक्रम अवधि :- 4 वर्ष
3. डी. इएल. इडी.(D.EL.Ed.)
NCTE और NCERT के नवीन पाठ्यक्रम के अनुसार डिप्लोमा इन एजुकेशन के पाठ्यक्रम प्रारंभिक शिक्षा के गुणोत्तर विकास के तैयार किये गए हैं |

योग्यता : - किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण ( न्यूनतम 50% अंक अनिवार्य हैं )
पाठ्यक्रम अवधि :- 2 वर्ष
 
4. डिग्री पाठ्यक्रम (दूरस्थ शिक्षा माध्यम)
स्नातक : - स्नातक के पाठ्यक्रम दूरवर्ती शिक्षा माध्यम से “अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय “ से मान्यता प्राप्त है जो परिसर के खंड – 2 ( द्वितीय ब्लॉक ) में स्वामी नीलकंठ महाविद्यालय के अन्तर्गत संचालित है | इसमें निम्न पाठ्यक्रम को संचालन की मान्यता प्रदान की गई है |

( i ) बी.ए . ( स्नातक कला )
( ii ) बी.एस. सी. ( स्नातक विज्ञान )
( iii ) बी.कॉम ( स्नातक वाणिज्य )
( iv ) एम.कॉम ( स्नातकोत्तर )
5. एल.एल.बी. (L.L.B.)
महाविद्यालय की विधि शाखा के द्वारा एल.एल.बी. , L.L.B. तथा L.L.M. के कोर्स संचालित किए जाते हैं , जो BAR COUNCIL OF INDIA , NEW DELHI से मान्यता प्राप्त है |

योग्यता :- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंको से उत्तीर्ण
पाठ्यक्रम अवधि :– 3 वर्ष |